Last modified on 16 फ़रवरी 2017, at 11:12

डॉक्टर अंकल! / रमेश तैलंग

डॉक्टर अंकल! इतनी कडुवी
दवा कहाँ से लाते हो?
हो बीमारी एक हमें पर
गोली चार खिलाते हो।

ये बुखार क्यों हम बच्चों को
ही हर दिन हो जाता है?
सच-सच कहना क्या ये तुमको
आकर कभी सताता है?
तुमसे डरता होगा शायद
तुम तो सुई लगाते हो।

तुम्हें पता क्या, मुझको छींकें
कल कितनी ज्यादा आईं,
नाक हो गई पानी-पानी,
आँखें दोनों भर आईं,
सदी-खाँसी को क्यों जल्दी
छुट्टी न दिलवाते हो?