Last modified on 27 दिसम्बर 2009, at 13:07

ढँको प्रभु जी / गगन गिल

ढँको प्रभु जी
इस
दिल को ढँको
इस दिल में कई
आँधियाँ झूलीं
इस दिल में कई
लपटें फैलीं

भसम गए सब
जीव सलोने
ढँको प्रभु जी
इस वन को
ढँको
इस दिल में कई
शीत शिलाएँ
उफ़ने सोते
मुर्दा मच्छियाँ

दूर-दूर तक
रिस गया लावा
ढँको प्रभु जी
इस दुख को
ढँको
इस दिल में एक
नंगी चाहत
उखड़ी मिट्टी
टूटे नाखून

खुरच ले गई
माया मिट्टी
गटक गई सारी
प्यास जनम की
ढँको
प्रभु जी
इसके
कुएँ को ढँको
जल न मिले
तो इसे
मिट्टी से पूरो
ढँकनसकोतो एकनींददियो
लम्बी
नींद दियो