Last modified on 21 जून 2023, at 23:38

ढूंढ़ के ला दो / अर्चना अर्चन

कहीं रख के भूल गई हूँ खुद को
ढूँढ़ के ला दो।
सुध-बुध खो बैठी हूँ अपनी,
याद दिला दो

चांद नहीं सोने देता अब
पलभर मुझको रातों में
भर आती हैं ओस की बूंदें
चांदनी बनके आंखों में
कब से पलकें नींद से बोङिाल
लोरी गा दो
कहीं रख के भूल गई हूँ खुद को
ढूँढ़ के ला दो

शीशे जैसा चम-चम चमके
उजियारा-सा आठों पहर
ऐसी आदत थी न कभी भी
कैसे बूझूं शाम-ओ-सहर
जाए सहा न इतना उजाला
सांझ बुझा दो
कहीं रख के भूल गई हूँ खुद को
ढूँढ़ के ला दो।

मिलना तो मुमकिन ही नहीं होगा
अपनी तकदीरों का
बीच हमारे फिर भी कोई
रिश्ता तो है लकीरों का
हाथों में ये हाथ रहे
बस इतनी दुआ दो
कहीं रख के भूल गई हूँ खुद को
ढूँढ के ला दो?