Last modified on 13 दिसम्बर 2015, at 15:22

तट अकेला हाथ बाँधे / कुमार रवींद्र

डूबते आकाश से रुककर
          फिर नदी ने बात की
 
छाँव पेड़ों की
नहाते थम गयी
एक चिड़िया
हवा में उछली
अचानक जम गयी
 
याद आई थके जल को
          धूप की-बरसात की
 
सीढ़ियों ने आँख मूँदी
रेत पर
चुप हुए सब -
ताल-जंगल-खेत-घर
 
तट अकेला हाथ बाँधे
          सोचता है रात की