Last modified on 22 अगस्त 2023, at 15:30

ततियाना नज़ारवा

ततियाना नज़ारवा
Tatiyana Nazarova.jpg
जन्म 05 अक्तूबर 1960
निधन
उपनाम Татья́на Ива́новна Наза́рова
जन्म स्थान सोची नगर, रूस
कुछ प्रमुख कृतियाँ
’रिका’ यानी नदी या रीवर के नाम से एक साउण्ड ट्रैक प्रकाशित हुआ है, जिसमें अट्ठारह गीत है।
विविध
ततियाना नज़ारवा ने एक गायिका के रूप में अपना जीवन शुरू किया। शुरू में दूसरों के गीत गाती थीं। फिर गीत लिखने लगीं। 1995 में उनका लिखा गीत "ओह, क्या औरत है, काश मुझे मिल जाती’ बेहद लोकप्रिय हुआ और ततियाना नज़ारवा पूरे रूस में प्रसिद्ध हो गईं। फिर उनका यह गीत अँग्रेज़ी, फ़्रांसीसी, स्पेनिश, पोलिश, बल्गारियाई आदि विश्व की दूसरी भाषाओं में अनूदित होकर इन भाषाओं के प्रसिद्ध गायकों द्वारा गाया गया। तब से अब तक उन्होंने अनेक गायकों के लिए अनेक गीत लिखे हैं। वे ख़ुद भी अपने उन गीतों को मंच से गाती हैं।
जीवन परिचय
ततियाना नज़ारवा / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ