Last modified on 16 जनवरी 2019, at 01:49

तन्वी / रामेश्वर नाथ मिश्र 'अनुरोध'

छम-छम छमक , छमक छम पग धरे;
हरे उर-शूल को समूल दृग-तीर से ।

भूषण-वसन मन-प्राण,भूख-प्यास हरें ,
चीर-चीर देती धीर चीर के समीर से ।

वचन अशन सम ,जीवन पीयूषपूर्ण;
अधर मधुर रसपूर जनु खीर से ।

हेर-हेर हँसती तो ढेर-ढेर फूल झरे,
तन्वी सुगंध ढरे सुतनु उसीर से ।