Last modified on 29 जून 2010, at 15:00

तन्हा-तन्हा / रेणु हुसैन


तन्हा-तन्हा दिन ढल जाए
बेचैंनी में गुजरे रात
होंठों पर आकर थम जाए
झील के जैसे कोई बात