Last modified on 23 सितम्बर 2010, at 19:45

तन्हा / गुलज़ार

कहाँ छुपा दी है रात तूने
कहाँ छुपायें है तूने अपने गुलाबी हाथों के ठंडे फाये
कहाँ हैं तेरे लबों के चेहरे
कहाँ है तू आज-तू कहाँ है?

ये मेरे बिस्तर पे कैसा सन्नाटा सो रहा है?