Last modified on 21 फ़रवरी 2013, at 13:27

तफ़्ता-जानों का इलाज ऐ / ज़फ़र

तफ़्ता-जानों का इलाज ऐ अहल-ए-दानिश और है
इश्क़ की आतिश बला है उस की सोज़िश और है.

क्यूँ न वहशत में चुभे हर मू ब-शक्ल-ए-नीश-तेज़
ख़ार-ए-ग़म की तेरे दीवाने की काविश और है.

मुतरिबो बा-साज़ आओ तुम हमारी बज़्म में
साज़-ओ-सामाँ से तुम्हारी इतनी साज़िश और है.

थूकता भी दुख़्तर-ए-रज़ पर नहीं मस्त-ए-अलस्त
जो के है उस फ़ाहिशा पर ग़श वो फ़ाहिश और है.

ताब क्या हम-ताब होवे उस से खुर्शीद-ए-फ़लक
आफ़ताब-ए-दाग़-ए-दिल की अपने ताबिश और है.

सब मिटा दें दिल से हैं जितनी के उस में ख़्वाहिशें
गर हमें मालूम हो कुछ उस की ख़्वाहिश और है.

अब्र मत हम-चश्म होना चश्म-ए-दरया-बार से
तेरी बारिश और है और उस की बारिश और है.

है तो गर्दिश चर्ख़ की भी फ़ितना-अंगेज़ी में ताक़
तेरी चश्म-ए-फ़ितना-ज़ा की लेक गर्दिश और है.

बुत-परस्ती जिस से होवे हक़-परस्ती ऐ 'ज़फ़र'
क्या कहूँ तुझ से के वो तर्ज़-ए-परस्तिश और है.