Last modified on 2 जुलाई 2010, at 13:59

तब और अब / सांवर दइया

तब
मस्तमौला मन की मिल्कियात थे
ढाई आख्र
जिनकी खनक सुन
खिंचे आते लोग
जैसे पूनम को आता सागर में ज्वार
मुट्ठियों में होते मोती
तह तक आते खंगाल !

अब
बुद्धि के तरकश में तर्क के तीर लिए
योद्धा बने खडे
भेद रहे हैं दूसरों की दीवारें
ढहाकर उनके दुर्ग जहां-तहां
बना रहे अपने मठ यहां-वहां
फिर भी हैं कंगाल !