Last modified on 18 सितम्बर 2007, at 01:25

तल्लीन / वंशी माहेश्वरी

बच्चे खिलाती उस

लड़की के सिलसिले में

मेरा ख़्याल

उस की मुद्राओं में उड़ता है


मैं उस में पहुँचने की कोशिश करता हूँ

सिर्फ़ कोशिश उड़ती है