Last modified on 3 अक्टूबर 2023, at 00:47

तसव्वुर का मकान / शिव रावल

तसव्वुर के मकान में हम दो जने रहते हैं

मैं हर लम्हा होता हूँ यहाँ,
वो दूसरा आँख-मिचौली खेलता रहता है
मैं अक्सर उसे इस अंजुमन में ढूँढता रहता हूँ
वो परछाई-सा दिख जाता है कभी-कभी
पर ज़्यादातर छुपा रहता है
वक़्त की उसे अलमारी के पीछे
जिसमें रखे हैं न जाने
कितने अनगिनत गुज़रे ज़माने 'शिव'