Last modified on 15 सितम्बर 2011, at 16:46

तस्वीर / ओम पुरोहित ‘कागद’


तस्वीर बनाई मैँनेँ
रंग कोई और भर गया ;
चेहरे पर काला
...बालों पर मटमैला
पैरों मेँ नीला
और हाथोँ मेँ भगवां !

मैँ
अपनी ही बनाई
उस तस्वीर से डर गया !