Last modified on 26 फ़रवरी 2010, at 10:30

तहज़ीब के ख़िलाफ़ है / अकबर इलाहाबादी

तहज़ीब के ख़िलाफ़ है जो लाये राह पर
अब शायरी वह है जो उभारे गुनाह पर

क्या पूछते हो मुझसे कि मैं खुश हूँ या मलूल
यह बात मुन्हसिर<ref>टिकी</ref> है तुम्हारी निगाह पर

शब्दार्थ
<references/>