Last modified on 14 जुलाई 2014, at 19:18

ताकतवर बलवान बना / हरियाणवी

ताकतवर बलवान बना, क्यूं भुंडी सकल बनाई रे
के बुज्झेगा मन मेरे की घणी मुसीबत आई रे
दइ्र खुदा ने टांग बड़ी जो दो दो गज तक जाती रे
ऊपर बोज्झा लदे घणा जब तीन तीन बल खाती रे
पेट उभरमा छाती चठमा इडर से सज जाती रे
लगें रगड़के इडर के ना मिलता कोई हिमाती रे
धन धन तेरे नाती तेरी माता बाबल भाई रे
के बुज्झेगा मन मेरे की घणी मुसीबत आई रे