भतीजे के जन्म की खबर मिली
व्हाट्सएप पर
फेसबुक पर उसे साझा करते हुए
बहुत पटाखे फोड़े मैंने भी
भाई के नए-नए
बने गृह में प्रवेश भी
फेसबुक से किया
बहन की बेटी की शादी
की खबर
तो तब पता चली जब
उसे दूसरों ने बधाई दी
माला पहने एक चित्र
के सामने
नमन लिख कर
मुड़ ही रही थी कि देखा
अरे! ये तो मेरी माँ की तस्वीर है,
शुक्र है पहचान गई
कुछ रुक कर
एक बुके का चित्र
भी बढ़ा दिया
नमन के आगे।