Last modified on 28 सितम्बर 2015, at 10:58

तानसेन की नगरी से जो गीत सन्देसा बनकर आए / वीरेंद्र मिश्र

तानसेन की नगरी से जो गीत सन्देसा बनकर आए,
तुम दृग से पढ़ लो, प्राणों से सुन लो, वह जो कुछ भी गाए,
संघर्षित कवि के जीवन को अगर भैरवी दुहराती है,
वे निर्माणी गीत उठेंगे, जो अब तक भी हैं अनगाए ।