Last modified on 19 जनवरी 2021, at 18:09

ताल भर सूरज / शलभ श्रीराम सिंह

ताल भर सूरज —
बहुत दिन के बाद देखा आज हमने
और चुपके से उठा लाए —
जाल भर सूरज !

दृष्टियों में बिम्ब भर आकाश —
छाती से लगाए
घाट
घास
पलाश !

तट पर खड़ी बेला
निर्वसन
चुपचाप
हाथों से झुकाए —
डाल भर सूरज !
ताल भर सूरज...!