Last modified on 9 जनवरी 2011, at 17:28

ताल में तैरती है / केदारनाथ अग्रवाल

ताल में
तैरती हैं
अंग के अनंग की
मछलियाँ
गाँव के गले में
पड़ा है
धुआँ
नीलकंठी अभिशाप
आँखों में करकता है।

रचनाकाल: २०-०३-१९७०