Last modified on 7 अक्टूबर 2015, at 02:37

ता-ता थैया / आचार्य अज्ञात

उड़े झील से बगुले राजा
मछली लगी बजाने बाजा,
पेट पीटकर मेढक भैया
लगे नाचने ता-ता थैया।