Last modified on 19 मार्च 2012, at 20:56

तितली (हाइकु) / भावना कुँअर

(तितली)
नन्हीं तितली
बुरी फँसी जाल में
नोंच ली गई

(पंछी मन)
था मन मेरा
उन्मुक्त पंछी जैसा
जाल में घिरा

(थकान)
थका है पंछी
विस्तृत है गगन
ज़ख़्मी हैं पंख

( रास्ता)
चल रही हैं
धूल -भरी आँधियाँ
खोया है रास्ता

(प्यास)
लेटी थी धूप
सागर तट पर
प्यास बुझाने