Last modified on 6 सितम्बर 2020, at 22:36

तितली आओ / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

तितली आओ तितली आओ,
बात मुझे बतलाओ।
नहीं पकड़ में क्यों आती हो,
कानों में कह जाओ।

रंग बिरंगे फूलों का रस,
तुमको पिलवाऊँगी।
साथ तुम्हारे ठुमक-ठुमक कर,
नाचूंगी गाऊंगी।