Last modified on 8 मार्च 2011, at 20:43

तितली और भौंरा / हरीश निगम

तितली रानी,
बड़ी सयानी,
बोली-भौंरे सुन!

ओ अज्ञानी,
पड़ी पुरानी,
तेरी ये गुनगुन!

कालू राजा,
खा के खाजा,
छेड़ नई-सी धुन!