Last modified on 18 जून 2019, at 00:14

तिलस्म / संतोष श्रीवास्तव

कितना तिलिस्मी लगता है
सांझ का धुंधलका
फिजाओं में बिखरे
धुंधले से रंग
सलेटी ,ज़रा ज़रा से नारंगी
समंदर अनुरागी नज़र आता है
प्रेम के रंग के
झीने आवरण में
धीरे-धीरे धुंधलका
हटने लगता है
और प्रेम के ज़ख्म
उभरने लगते हैं
जख्मों को इंतजार है नर्म फाहे का
जो सदियों पहले
जख्मों की बढ़ती तादाद में
खत्म हो चुका
रह गया सिर्फ धुंधलका
जो ज़ख्मों को अपने में समेट
कितना अपना लगता है