Last modified on 30 अक्टूबर 2017, at 11:51

तुमने मधुमास लिखा / कुमार रवींद्र

पाती आई कल
उसमें तुमने मधुमास लिखा
 
ठूँठ हुई साँसें हरियाईं
फूल खिले
छज्जे बैठे चिरी-चिरौटे
गले मिले
 
सूरज छत पर उतरा
हमको हँसता हुआ दिखा
 
ज़िंदा जैसे
कमरे की हर चीज़ लगी
आँखों में आ धूप छिपी
वह हुई सगी
 
लगा कि जैसे
जली देह में कोई दीपशिखा
 
खिड़की पर आकर बैठी
पीली तितली
कल आओगी-
पढ़कर पाती लगी भली
 
बाहर-भीतर खिंची
कि जैसे ख़ुशबू की परिखा