Last modified on 18 अक्टूबर 2019, at 23:24

तुमने मुझे रसप्लावित रखा / उर्मिल सत्यभूषण

यह तुम थे कि मैं अंगारों
पर भी नाच सकी श्री कृष्ण
यूं कि जैसे फूलों की घाटी
पसरी हो पांवों तले
यह तुम्हें थे रसराज!
जिसने जीवन के गरल
को अपनी करुणाभ
दृष्टि से पीयूष बना
कर मेरे गले में उडेंला
जीवन के मरू में तुम्हारा
ही प्यारा बरसता रहा
भिगोता रहा
हां उसी ने, उसी ने मुझे
रस प्लावित रखा,
मेरी धरती को सूखने
से बचाये रखा।