Last modified on 28 जनवरी 2014, at 20:26

तुम्हारा देखना / रेखा चमोली

तुम्हें देखना मेरा पेड़ हो जाना है
तुम्हें सुनना नदी होना
तुम्हारा स्पर्श मुझमें फसल का पकना है
तुम्हारा देखना मेरा आसमान हो जाना है।