Last modified on 28 नवम्बर 2015, at 15:44

तुम्हारा न होना / संजय पुरोहित

उदास चांद
मायूस सितारे
मुरझाई कलियां
बेसुध गुलाब
गुलिस्तां भी खामोश
पाखी मौन
ठहरी सी झील
शिथिल बयार
और .....
और प्रतीक्षारत
मैं
देखा !
तुम्हारा न होना
ले आता है
सितम कितने
आ भी जाओ
अब
चांद-सितारों के लिये
कलियों, गुलाब, गुलिस्तां के लिये
पाखी, झील और बयार के लिये
और
मेरे लिये