Last modified on 15 अगस्त 2013, at 12:58

तुम्हारा शरीर / नन्दकिशोर नवल

तुम्हारा शरीर
जब मुझ पर सहस्त्रधा
बरसता है,
मेर्रा मन वैसे नाचता है,
जैसे तेज़ बारिश में
एक पत्ती

12.2.1970