तमाम लोगों के बीच
मैं तुम्हें खोजता हू।
जाते हुओं में और
आते हुओं में,
हँसते, चुप बैठे, रोते,
गाते हुओं में
केवल तुम्हें खोजता हूँ ।
किन्तु कैसी विवशता है कि
सब में
मैंने
केवल अपने को पाया है ।
भीड़ों में धँसकर
या बाँहों में कसकर,
उठकर या गिरकर,
चलते-चलते रुककर
लोग …
उनकी विवशता थी कि
मेरी ही तरह
वे भी तुम्हें खोजते थे ।
अरे । उन सब में
मैने
तुम्हें नहीं,
बार-बार अपने को पाया है ।