आसमान में
उड़ूँगा एक दिन
पतंग बन
कटने के लिए ।
कटूँगा
और गिर पड़ूँगा
सारे ज़माने को धता बताता
तुम्हारी मुंडरे पर ।
आसमान में
उड़ूँगा एक दिन
पतंग बन
कटने के लिए ।
कटूँगा
और गिर पड़ूँगा
सारे ज़माने को धता बताता
तुम्हारी मुंडरे पर ।