Last modified on 15 फ़रवरी 2018, at 09:37

तुम्हारे आने के बाद / विशाखा विधु

ये बेगानापन
ये बेरुखी
ये साजिशें
ये तल्खियाँ
तुम ही रखो मन में
हमारे मन में
जगह बची ही कहाँ!
तुम्हारे आने के बाद ...।