Last modified on 26 अक्टूबर 2013, at 11:41

तुम्हारे और मेरे पास / हरकीरत हकीर

तुम्हारे पास ….
उसके साथ बिताये हुए
उम्र भर के सुनहरे पल थे
और मेरे पास
तुम्हारे साथ बिताये
बस कुछ घड़ी के पल
मेरी नज्में मुड़ - मुड़
परत आती हैं
उन बुतों की ओर
जो मुहब्बत की उडीक में
कभी पत्थर हो गए थे ….