Last modified on 27 दिसम्बर 2010, at 21:40

तुम्हारे मेरे बीच / पूरन मुद्गल

तुम्हारे और मेरे बीच की दूरी
एक वेदना थी
एक टीस

मैंने तुम्हें तीर्थ माना
दूरी
यात्रा बन गई ।