Last modified on 11 जनवरी 2015, at 18:21

तुम्हारे लिए ही..! / भास्करानन्द झा भास्कर

आज तुम ले ही लो
सारा आकाश
सारा दिन
घूम आओ जहां चाहो
स्वच्छंद
बहती हवा की तरह
छान मार लो
पूरी दुनिया
अपने मन की माफ़िक
जब थक जाओ
चलते चलते अकेला
मन की जिद्दी
पगडंडी पर
मन जब उचाट हो
मनमानी से,
जब हांफ़ने लगो
उहापोह उब में
डुब जाने पर
तब जरुर आना
एक बार
फ़िर से
मेरे पास...
मैं खडा मिलूंगा वहीं
निस्वार्थ
निस्तब्ध
निशब्द
शिद्दत से थामे
जिन्दगी की सांस
सजाये
खुशियों की सेज
संजोये
शान्ति और सुकुन
अहर्निश
तुम्हारे लिए...!