Last modified on 4 जुलाई 2017, at 12:32

तुम्हें प्यार है / रंजना जायसवाल

काँपते होंठ
थरथराती आवाज़
मदहोश निगाहें
प्रगाढ़ आलिंगन
इन सबने कहा
कि तुम्हें प्यार है