तुम्हें हँसता देखकर अचानक यह दुष्ट खयाल आया कि तुम रोते हुए कैसी लगोगी और तब भी मैंने तुम्हें हँसते हुए पाया!