तुम आना
कि जैसे नींद
चली आती है आँखों में
रात घिरने के साथ-साथ
तुम आना
कि जैसे पाखी
लौट आते हैं दरख्तों पर
ढलते हुए सूरज के साथ
तुम आना
कि जैसे लौट आती है
गमक थके-हारे जिस्म पर
हथेली में आते ही दिहाड़ी
तुम आना
कि तुम्हारी प्रतीक्षा रहेगी।
00