Last modified on 29 अगस्त 2021, at 21:58

तुम / गुलज़ार हुसैन

तुम्हारी एक पासपोर्ट साइज फोटो है मेरे पास
जिसमें तुम्हारी आंखें मंडराते बादलों को देख रही हैं
तुम्हारे कुछ खत हैं, जिनमें से किसी एक में
एक साथ ताजमहल देखने जाने का वादा है
तुम्हारा दिया हुआ एक गुलाब है
जो अमृता प्रीतम की 'रसीदी टिकट' के बीच पड़ा सूख गया है
और इन सबसे बढ़कर तुम्हारी वो हंसी है
जो इस बाग में
गुलमोहर के हिलते फूलों संग
यहां से वहां तक फैल रही है
अब मैं यह कैसे कह सकता हूं
कि तुम यहां नहीं हो