Last modified on 15 जनवरी 2021, at 17:51

तुम / नाज़िम हिक़मत / कविता कृष्णापल्लवी

तुम मेरी ग़ुलामी हो
और मेरी आज़ादी
तुम हो
गर्मियों की एक आदिम रात की तरह
जलती हुई मेरी देह
तुम मेरा देश हो !

तुम हो
हल्‍की भूरी आँखों में हरा रेशम
तुम हो विशाल, सुन्‍दर और विजेता
और तुम मेरी वेदना हो
जो महसूस नहीं होती
जितना ही अधिक मैं इसे महसूस करता हूँ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : कविता कृष्णापल्लवी