कोयल ! तुम कूक सकती हो
क्या गर्मी क्या बरसात ।
आम की डालियाँ ही नहीं
हर वो पेड़ जो
झूमने लगता है
हवा के संग
फूलों से, फलों से लद जाता है
जी लेता है सम्पूर्णता का जीवन ।
तुम्हारे मधुरम गीतों में
भरा है जीवन का राग
तुम आज़ाद हो ।
गाओ खूब गाओ
तुम्हें तो पता है
बसन्त कभी ख़त्म नहीं होता ।