Last modified on 21 सितम्बर 2011, at 12:52

तुम आयी हो / नंदकिशोर आचार्य


तुम आयी हो
तपती दुपहर में
आयी है भीगी हुई खस में से
ठण्डी हवा झोकें भर
जलते अंगों पर
करती चन्दन लेप।

सारी शाम
सूख कर झरता रहेगा
बदन से मेरे यह चन्दन
सारी शाम मेरी
रहेगी तुम से सुवासित।

(1987)