Last modified on 25 जनवरी 2017, at 01:05

तुम और मैं / नाज़िम हिक़मत

आधा सेब हम हैं
बाक़ी आधा सेब — यह सारी दुनिया
आधा सेब हम
बाक़ी आधा सेब यह मानवता।

आधा सेब तुम
आधा सेब मैं
तुम और मैं।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : चन्द्रबली सिंह