Last modified on 26 अक्टूबर 2013, at 11:41

तुम और मैं / हरकीरत हकीर

तुमने तो …
कई बार मेरा हाथ पकड़ा
बुलाया भी
मैं ही हवाओं का
मुकाबला न कर सकी
वह मेरा घर भी उजाड़ गई
और तेरा भी …. !!