Last modified on 9 जनवरी 2011, at 09:26

तुम कुछ हो / केदारनाथ अग्रवाल

तुम भी कुछ हो
लेकिन जो हो
वह कलियों में-
रूप-गंध की लगी गाँठ है
जिसे उजाला
धीरे-धीरे खोल रहा है।

रचनाकाल: २५-०३-१९५८