मैं लहरों के थपेड़ों में
टूटती बनती
बनती टूटती
एक बुलबुला हूँ
लहरें किनारों से टकराती हैं
टकराकर बिछल जाती हैं
दूर-दूर मुक्ति की रेत पर
रेत पर काले धागों से बना जाल
नहीं वह काला है नहीं
दिख रहा है रात में
और कर रहा है प्रतीक्षा
अंधे मछुआरे की
तुम हवा हो
जिसमें मेरा दिल धड़कता है
फेफड़े सांस लेते हैं
उन बुलबुलों को जानते हो ना
जो तुम्हारी यादों की कुनकुनी रेत में
समा जाते हैं टूटने के बाद
पर कोई देख नहीं पाता
कौन देखता है भला
टूटना किसी का