Last modified on 29 फ़रवरी 2008, at 11:06

तुम पडी हो... / केदारनाथ अग्रवाल

तुम पड़ी हो शान्त सम्मुख

स्वप्नदेही दीप्त यमुना

बाँसुरी का गीत जैसे पाँखुरी पर

पौ फटे की चेतना जैसे क्षितिज पर

मैं तुम्हें अवलोकता हूँ ।