Last modified on 1 जनवरी 2009, at 18:29

तुम मत घटाना / प्रयाग शुक्ल

तुम घटाना मत
अपना प्रेम
तब भी नहीं
जब लोग करने लगें
उसका हिसाब ।

ठगा हुआ पाओ
अपने को
अकेला
एक दिन--
तब भी नहीं ।

मत घटाना
अपना प्रेम ।

बंद कर देगी तुमासे बोलना
नहीं तो
धरती यह चिड़िया यह घास यह--
मुँह फेर लेगा आसमान ।

नहीं, तुम घटाना नहीं
अपना प्रेम ।