कवि प्रेम से भी अधिक
शब्द से प्रेम करता है
प्रेम मिल भी जाता है कभी
शब्द पर कभी नहीं मिलता
कविता कैसे हो तब?
रास्ता यही रहा केवल-
कवि लिखे नहीं
कविता
ख़ुद ही हो जाए
जिसे तुम लिखती हो भाषा।
पा लिया क्या तुमने
मुझमें अपना वह शब्द।
कवि प्रेम से भी अधिक
शब्द से प्रेम करता है
प्रेम मिल भी जाता है कभी
शब्द पर कभी नहीं मिलता
कविता कैसे हो तब?
रास्ता यही रहा केवल-
कवि लिखे नहीं
कविता
ख़ुद ही हो जाए
जिसे तुम लिखती हो भाषा।
पा लिया क्या तुमने
मुझमें अपना वह शब्द।