|
तुम लेटती हो हमेशा
आँखों में मेरी।
हमारी इकट्ठी ज़िन्दगी का प्रत्येक दिन
उपदेशक मिटाता है अपनी पुस्तक की एक पंक्ति।
भीषण मुसीबतमें हम साक्षी हैं
सभी को परास्त करके रहेंगे हम।
हिब्रू से असीया गुटमन के अंग्रेज़ी अनुवाद के आधार पर रमण सिन्हा द्वारा हिन्दी में भाषान्तर